Transcend Hard Drive: अगर आप पुराने डेटा को संभालकर रखते हैं तो आपको डेटा सेव करके रखने में काफी दिक्क्त आती होगी लेकिन अब ये दिक्कत आपको नहीं आएगी क्यूंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन हार्ड ड्राइव लेकर आए हैं. जिसमें आप अपना बहुत सारा डेटा सुरक्षित रख सकेंगे. ये हार्ड ड्राइव 2 टेराबाइट की बड़ी रेंज के साथ पेश की जाती है तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.
Transcend Hard Drive सेव होगा पूरा डेटा
अक्सर हमें ऑफिस का या खुद का ही डेटा सेव करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर जो लोग किसी ऑफिस में काम करते हैं तो ये प्रोब्लम उनके लिए सरदर्द बन जाती है लेकिन अब आप इससे Transcend Hard Drive खरीदकर छुटकारा पा सकते हैं. ये हार्ड ड्राइव 2 जीबी तक डेटा सेव करने की कैपिसिटी के साथ आता है. ये एक्सटर्नल ड्राइव आपके फोन, डेस्कटॉप पूरा डेटा सुरक्षित रखने का काम करेगी.
Transcend Hard Drive खासियत
इसमें दो जीबी का डेटा हम आसानी से सेव करके सिक्योर रख सकते हैं. इसको आसानी से मैकबुक, डेस्कटॉप व फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. ये सुपर स्पीड के साथ पेश किया जाता है. ऑफिस वगेरा का डेटा इसमें रखने पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. कई बार ऑफिस का डेटा लीक होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में आप डेटा को इसमें सेव करके रखेंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. दिखने में ये हार्डड्राइव काफी कॉम्पैक्ट साइज का है. इसको आकर्षक ढंग से फिनिश दिया गया है.
कीमत और उपलब्धता
इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीदकर अपना बना सकते हैं. इसकी कीमत अलग अलग रेंज के हिसाब से आती है. आप अपनी जरूरत और सहुलियत के हिसाब हार्ड ड्राइव चुन सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल